Geography

1. वायुमंडल किसे कहते हैं ?
धरती के चारों ओर मौजूद गैसीय आवरण को वायुमंडल कहते हैं । वायुमंडल कई तरह के गैसों का मिश्रण है । गैसे के अलावे वायुमंडल में जलवाष्प तथा धूल-कण भी मौजूद हैं ।
.
2. वायुमंडल में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन है ?
78.07 प्रतिशत
.
3. वायुमंडल में कितना ऑर्गन है ?
0.93 प्रतिशत
.
4. वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?
0.03 प्रतिशत
.
5. वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण गैस कौन-सी है ?
कार्बन डाई ऑक्साइड
6. ऑक्सीजन गैस वायुमंडल में कितने किलोमीटर तक फैली है ?
64 किलोमीटर
7. किस गैस को जीवनदायिनी मानते हैं ?
ऑक्सीजन
8. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?
20.99 प्रतिशत
9. कौन-सी गैस के अभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते ?
ऑक्सीजन
10. वायुमंडल में सबसे कम मात्रा में पाई जाने वाली गैस क्या है ?
ओजोन
11. सूर्य के पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करने वाली गैस का क्या नाम है ?
ओजोन
12. किन गैसों की वजह से ओजन की परत को क्षति पहुंच रही है ?
नाइट्रोजन ऑक्साइड और क्लोरोफ्लोरो कार्बन
13. वायुमंडल की सबसे नीचली परत का क्या नाम है ?
क्षोभमंडल
14. ऋतु तथा मौसम संबधी घटनाएं किस मंडल में होती हैं ?
क्षोभमंडल
15. क्षोभमंडल को और किस नाम से जाना जाता है ?
संवहनमंडल
16. वायुमंडल में क्षोभमंडल की सीमा खत्म होने बाद किस परत की सीमा शुरू होती है ?
समतापमंडल
17. मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड (मूलाभ मेघ) किसे कहते हैं ?
समतापमंडल में कभी-कभी विशेष प्रकार के मेघों का निर्माण होता है जिन्हें मूलाभ मेघ (मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड) कहते हैं ।
18. पृथ्वी का सुरक्षा कवच किसे कहते हैं ?
ओजोनमंडल
19. टेलीफोन, रेडियो, टेलीविजन और रडार के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है ?
आयन मंडल
20. सूर्यातप क्या है ?
सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने वाली सौर विकिरण ऊर्जा को सूर्यातप कहते हैं । यह ऊर्जा लघु तरंगदैर्ध्य (SHORT WAVELENGTH) के रुप में सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचती है ।
Previous
Next Post »